कुछ लोगों की
कुछ बातें
मन में गूँजती हैं.
कुछ खट्टी कड़वी ,
कुछ मीठी प्यारी .
ताउम्र इन लोगों को भुलना मुश्किल होता हैं.
अब सोचना यह हैं कि
लोग हमारी कौन सी
प्रतिबिंब…छवि मन में बसाएँ.
और याद रखें हमेशा .

कुछ लोगों की
कुछ बातें
मन में गूँजती हैं.
कुछ खट्टी कड़वी ,
कुछ मीठी प्यारी .
ताउम्र इन लोगों को भुलना मुश्किल होता हैं.
अब सोचना यह हैं कि
लोग हमारी कौन सी
प्रतिबिंब…छवि मन में बसाएँ.
और याद रखें हमेशा .

बहुत सही कहा रेखा जी आपने । मुकेश जी का अमर गीत भी तो यही कहता है :
इक दिन बिक जायेगा माटी के मोल
जग में रह जायेंगे, प्यारे तेरे बोल
LikeLiked by 1 person
कुछ ऐसी हीं बातें हैं. ज़िंदगी में अक्सर ऐसे लोग आसपास हीं मिल जाते हैं , जिनकी बातें ख़ुशी कम तकलीफ़ ज़्यादा देतीं हैं. तब मुझे यही ख़्याल आता हैं. आपने बिलकुल सही गीत याद दिला दी.
LikeLiked by 1 person
Bilkul sahi kaha….kuchh log aise hote hain aur kuchh logon ki baaten jo taaumra nahin bhulti.
LikeLiked by 1 person
Thank you 😊.
LikeLike