बिगड़े सुर

गुनगुनाअो , सुरीले गीत अौ तराने।

ये जिंदगी के बिगङे सुर भी संभाल देते हैं।।

4 thoughts on “बिगड़े सुर

  1. आपकी इस बात ने एक बहुत पुराना गीत याद दिला दिया रेखा जी –
    गीत गाता हूँ मैं, गुनगुनाता हूँ मैं
    मैने हंसने का वादा किया था कभी
    इसलिए अब सदा मुस्कुराता हूँ मैं

    Liked by 1 person

Leave a comment