जिंदगी के रंग -136

यह वह यात्रा है………

जिसमें समस्याएं आती हैं, सुलझानी पड़ती है।

परीक्षाएं होती रहतीं हैं सबक सीखना पड़ता है।

गुरु हम और शिष्य भी हम………

पर याद रखना जरूरी है कि इन सब में

जिंदगी की मस्ती ना खोने पाए…….

हिम्मत ना चूक जाए……..

image courtesy- Chandni Sahay

9 thoughts on “जिंदगी के रंग -136

Leave a reply to SHUBHAM VERMA Cancel reply