आर्ट ऑफ लिविंग

1. जीवन में आने वाली हर चुनौती को स्वीकार करे।

2. अपनी पसंद की चीजों के लिये खर्चा करें।

3. इतना हंसिये कि पेट दर्द हो जाये।

4. आप कितना भी बुरा नाचते हों, फिर भी नाचिये। उस खुशी को महसूस कीजिये।

5. फोटोज् के लिये पोज् : बिल्कुल छोटे बच्चे बन जाइये।

6. हर पल को खुशी से जीने को ही जिंदगी कहते है।

6. जिंदगी है छोटी, हर पल में खुश रहो।

7. काम में खुश रहो, आराम में खुश रहो।

8. आज पनीर नहीं, दाल में ही खुश रहो।

9. आज गाड़ी नहीं, पैदल ही खुश रहो।

10. जिस को देख नहीं सकते, उसकी आवाज से ही खुश रहो।

11. जिसको पा नहीं सकते, उसके बारे में सोच कर ही खुश रहो।

12. बीता हुआ कल जा चुका है, उसकी मीठी याद में ही खुश रहो।

13. आने वाले कल का पता नहीं, इंतजार में ही खुश रहो।

14. हंसता हुआ बीत रहा है पल, आज में ही खुश रहो।

15. जिंदगी है छोटी, हर हाल में खुश रहो।

Forwarded message

Voice of the heart

The message behind

the words is the

voice of the heart.

Rumi ❤️❤️