बरसात की झड़ी
बादलों का गरजना ,
बरसती बूँदों की झड़ी
से प्यार हो जाता हैं ,
जब नीले आसमान में
छिटके इंद्रधनुष की सतरंगी
छँटा खिड़की तक उतर आती हैं.
धनक दिल और धड़कनों को अपने रंग में रंग जाती है.

बरसात की झड़ी
बादलों का गरजना ,
बरसती बूँदों की झड़ी
से प्यार हो जाता हैं ,
जब नीले आसमान में
छिटके इंद्रधनुष की सतरंगी
छँटा खिड़की तक उतर आती हैं.
धनक दिल और धड़कनों को अपने रंग में रंग जाती है.
