सूरज ङूबने के बाद
क्षितिज़ के उत्तर में
दमकता है एक सितारा…..
शाम का सितारा,
राह दिखाता,
रौशन क़ुतबी सितारा
यह ध्रुव तारा….
अटल और दिव्यमान रहने के
संदेश के साथ .
सूरज ङूबने के बाद
क्षितिज़ के उत्तर में
दमकता है एक सितारा…..
शाम का सितारा,
राह दिखाता,
रौशन क़ुतबी सितारा
यह ध्रुव तारा….
अटल और दिव्यमान रहने के
संदेश के साथ .
There is a candle
in your heart,
ready to be kindled.
There is a void
in your soul,
ready to be filled.
You feel it,
don’t you?
Rumi ❤❤
Picture Courtsey Zatoichi
मैं गुजरे हुए
कल को तलाशता रही दिनभर…!
और शाम होते-होते
मेरा आज भी चला गया…!!
Unknown
Picture Courtsey Zatoichi