क़ीमत

अपनी कीमत उतनी रखिए

जो अदा हो सके

ना कम ना ज़्यादा.

अगर बेमोल हो गए तो

कोई नहीं पूछेगा और

अगर अनमोल हो गए

तो तन्हा हो जाओगे. !

10 thoughts on “क़ीमत

  1. मैं ना जानूं मोल-भाव ना कीमत अपना जाने,
    कीमत मेरी है कितनी वो तुम जानो वो जाने,

    Liked by 2 people

  2. किमत तो लोग तय करेंगे अपने अपने हिसाब से,
    अपने तो वही है जो हमसे प्यार करे! 😊

    Like

Leave a reply to Rekha Sahay Cancel reply