चाँद डूबा सूरज के लिए

चाँद डूबा सूरज के लिए,

सूरज ढल गया चाँद के लिए

रिश्तों में झुकना तो चलता है

पर कुछ एक दूसरे से बँधे होते है

पर नदी के दो किनारे जैसे .

एक रिश्ता ये भी निभा रहे है .

चाँद डूबा सूरज के लिए,

सूरज ढल गया चाँद के लिए

22 thoughts on “चाँद डूबा सूरज के लिए

Leave a comment