Do not feel lonely

Do not feel lonely,

the whole universe is inside you.

Stop acting so small.

You are the universe in ecstatic motion.

Set your life on fire.

Seek those who fan your flames.

❤ <3Rumi 

15 thoughts on “Do not feel lonely

  1. बहुत ही अच्छी, गहरी और प्रेरणास्पद बात है यह रेखा जी । कविवर रवीन्द्र का भी तो अमर गीत है – ‘एकला चालो रे’ । इसी भावना को अभिव्यक्त करता एक शेर मुझे याद आ रहा है : ‘मिटा दे अपनी हस्ती को अगर कुछ मर्तबा चाहे, कि दाना ख़ाक में मिलकर गुल-ए-गुलज़ार होता है’ ।

    Liked by 1 person

    1. आभार आपका,सुंदर कविता अौर शेर!!! कविवर रवीन्द्र हों या रुमी, इन महान लोगों की बातों में अद्भुत समानता मुझे बङा प्रभावित करती है।

      Liked by 1 person

  2. और सैंकड़ों वर्ष पूर्व संत कबीर भी कह गए हैं : ‘मैं मेरा घर जालिया, लिया पलीता हाथ; जो घर जारो आफ्ना, चलो हमारे साथ’ ।

    Liked by 1 person

Leave a comment