On a desolate Arctic island, off the coast of Norway is the Svalbard Global Seed Vault, a repository with the capacity to hold up to 2.25 billion seeds in the event of a “doomsday” catastrophe.
क्या आप जानते हैं कि दुनिया में ऐसे शोध अौर काम भी चल रहें हैं? जिसे डूम्सडे (प्रलय का दिन ) बीज वॉल्ट कहा जाता है?
स्वालबार्ड ग्लोबल बीज वॉल्ट नॉर्वेजियन द्वीप पर एक सुरक्षित बीज बैंक है। स्वाल्बार्ड ग्लोबल बीज वॉल्ट का मिशन पारंपरिक जीनबैंक को आकस्मिक नुकसान से सुरक्षा देने के लिये बनाया गया। यह वैश्विक खाद्य फसलों के बीज को युद्ध या प्राकृतिक आपदाओं से बचाने के लिये बनाया गया है। यहाँ दुनिया भर से बीज संग्रह किये गये हैं।
इस की शुरुआत नॉर्डिक जीन बैंक ने 1 9 84 से, एक खाली कोयले की खदान में बीजों को शुन्य से नीचे तापमान पर जमा कर संग्रहित करे से हुआ। बाद में बीज बैंक स्वालबार्ड ग्लोबल सीड वॉल्ट, निर्माण किया गया । जो बर्फीले आर्कटिक क्षेत्र के एक पर्वत के अंदर बना है, और मजबूत सुरक्षा प्रणालियों से लैस है। बीजों के कमरे को -18 डिग्री सेल्सियस (-0.4 डिग्री फारेनहाइट) पर रखा जाता है। कम तापमान और सीमित ऑक्सीजन बीजों को सुरक्षित रखते हैं।
Image courtesy“Doomsday Seed Vault” , Arctic project.