जिंदगी से एक गहरी सबक मिली।
किसी को परेशानियों में,
सलाह जरुर देनी चाहिये।
पर बिन माँगे मदद के लिये,
हाथ भी बढ़ाना देना चाहिये।
इसमें खतरा तो हैं,
पर
ना जाने कौन किस लम्हें में,
किस दौर से गुज़र रहा है?
जाने-अनजाने हीं किसी की दुआ मिल जाये।
Take Risks in Your Life If you Win, U Can Lead! If You Lose, You can Guide!
Swami Vivekanandalife
image from internet.
जिंदगी सबक का ही तो नाम है..
खुदा इससे कहाँ अनजान है..
मदद करना अगर किसी की भी..
तो स्वार्थ को हमेशा दूर रखना..
ऊपर बैठा बाजीगर मदद से अनजान तो नही..
देता है वो मदद अनजाने मे ही..
बस माध्यम किसी न किसी को बना देता है..😊
LikeLiked by 1 person
बहुत सुंदर कविता लिख दिया आपने मेरी कविता के तारीफ में . आभार .
LikeLiked by 1 person
nice one
LikeLiked by 1 person
Thanks a lot.
LikeLiked by 1 person
Welcome
LikeLiked by 1 person
बिलकुल सही
LikeLiked by 1 person
धन्यवाद !!!
LikeLike
Very true! Beautifully written 🙂
LikeLiked by 1 person
Thank you 😊
LikeLiked by 1 person
सही कहा, हालांकि कभी कभी बिन मांगे दी गई सलाह और की गई मदद खुद के ही गले पड़ जाती है ।
LikeLiked by 1 person
बिलकुल सही . मैने कविता में लिखा भी है — इसमे खतरा है.
इस बवजह से मैने 1-2 बार ऐसी बातों को अनदेखा किया. जिसका मुझे आज भी अफसोस और guilt है.
LikeLike
बिलकुल सही . मैने कविता में लिखा भी है — इसमे खतरा है.
इस बवजह से मैने 1-2 बार कुछ बातों को अनदेखा किया. जिसका मुझे आज भी अफसोस और guilt है.
LikeLiked by 1 person
सहमत हूँ
LikeLiked by 1 person
धन्यवाद गौतम .
LikeLiked by 1 person