जिंदगी के रंग-16 कविता

 

जिंदगी इम्तिहान लेती है,

पर सबक भी देती है।

अगर

सही सबक लिया जाए।

जितना ज्यादा दर्द जिंदगी देती है

उतना ही, दर्द को

समझने की समझ भी देती है।

गर

ठीक से पढ़ें जिंदगी के पन्नों को……..

 

 

 

image from internet.