सपने तो सपने है
कभी हँसाते , रूलाते , डराते , जगाते,
जाने अनजाने सपने .
फ़िर भी सपने तो सपने है.
पर बेहद अपने है.
हाँ , कभी कभी देर से सही
पूरे होते हुए भी देखा है इन्हे .
क्या आप विश्वास करेंगे ?
कभी किसी ने
अपने मौत की ख़बर और वजह
मुझे सपने में जो बताई
आँसू भरी आँखों से !
कुछ दिनो बाद उसे सच होते सुना……..
(यह मेरे जीवन की एक सच्ची घटना है. बड़ी जद्दोजहद और सोंच विचार के बाद कविता का रुप दे सकी हूँ. )
IndiSpire topic –
Have you ever seen an interesting or strange dream? Have any of such dreams come true? Do you try to figure out the meaning of your dreams?
