Big Thanks Blogger Buddies -once again.

This was not possible Without you all.   All your likes and  comments  are precious to me. Thanks a lot friends.

 आप सब मेरी इस खुशी में बराबर के हिस्सेदार हैं.  यह  आप सबों के बिना सम्भव नहीँ था. आप सबों का तहे दिल से शुक्रिया…..धन्यवाद.

 top post on INDIBLOGGER – A big day for me.

दिल – कविता

कुछ लोग बड़ी बड़ी 

बातें करते हैं.

पर किसी का “दिल न दुखाना”,

सीखने में बड़ा वक्त 

लगा देते हैं.

और 

जब अपने पर आता हैं ,

तब उन्हें , अपना  दुख ही सबसे 

बड़ा  नज़र आता हैं.

इस लिये , कहते हैं……

किसी का दिल ना दुखाना

 

 

दिल १