जियो और जीने दो !!!
हम सब ने रंग, धर्म, जेंडर, देश ,
अमीर-ग़रीब , भाषा, गोरा-काला
पोलिटिकल पार्टी और ना जाने
मानव की बनाई कितनी ….
कितनी आर्टिफ़िशल सीमा रेखाओं
में अपने आप को बाँध रखा है .
फूलों , पशुओं – पंछियों , तितलियों ..,,,
में तो ऐसा झगड़ा नहीं देखा .
इन सब के जीने का सिद्धांत तो बड़ा
सरल है – जीयो और जीने दो!!
ईश्वर की सर्वोत्तम कृति
होने का यह नतीजा क्यों ?
news in detail- https://www.gnsnews.co.in/odisha-polls-bsp-decide-to-give-ticket-a-transgender-candidate-from-korei-assembly/