बात बड़ी महत्वपूर्ण है। दुनिया है तो बीमारियां होंगी ही और वायरस भी होंगे । पहले भी चीन से कुछ इंफेक्शन फैले हैं – 2002 में सार्स, h7 n9 आदि। पर कोरोना या कोविड-19 सबसे भयंकर है। यदि चमगादड़ों की समस्या इतनी गंभीर थी कि 2005 से उस पर शोध चल रहे थे। इसके लिए बैटवुमैन जैसे शब्द चर्चे में थे। तब क्या समय रहते चेतावनी और रोकथाम या अन्य देशों से मदद लेने का प्रयास नहीं किया जाना चाहिए था? शायद लाखों लोगों की जानें बच जातीं।
China’s bat woman warns coronavirus is just the tip of the iceberg



You must be logged in to post a comment.