यह दुनिया

यह दुनिया है अजब,

यहाँ की कहानियाँ है ग़ज़ब।

क्यों हंगामा है बरपा पढ़ाई के नाम पर?

लड़कियों के लिए हीं क्यों यह ख्यालात?

है यह मज़हब या रवायत?

मोल है क्या उसके पिघलते आँसुओं का?

क्या लगती है वह सबकी?

किसे ज़रूरत है उसकी?

सच है कि

इल्म की इब्तिदा है हंगामा, इल्म की इंतिहा है ख़ामोशी।

फ़िरदौस गयावी

News: ईरान में स्कूल जाने से रोकने के लिए छात्राओं को दिया जा रहा ज़हर.

Iranian School girls Targeted in Spate of Poisoning Attacks https://www.bloomberg.com/news/articles/2023-02-26/iranian-schoolgirls-targeted-in-spate-of-poisoning-attacks

असली जीत

क़ायनात और ज़िंदगी

रचनायें

The Poem

ख़ुद से ख़ुद को

दावेदार

आज़ भी वहीं Happy World Thinking Day !

रंग बदलते लोग

अपनी ख़ुशियाँ