ज़िंदगी के रंग -143

जिनकी पुकार ,

मदद की गुहार

अनसुनी की जाती है .

उसे अपनी बातें दोहराने

की आदत पड़ जाती हैं.

फिर कहने वाले बड़े मज़े से कह देते हैं –

इन्हें तो पुरानी बातें दोहरने की आदत हैं.

Bodies of two girls were found hanging from a tree in Chitrakoot, UP

विडम्बना

जिस चित्रकूट घाट पर तुलसीदास बैठा करते,

सती अनुसुइयाऋषि अत्रि की थी तपो भूमि ,

राम, लक्ष्मण सीता के वनवास की पावन भूमि .

उसे भी अपावन कर दिया कलयुग में.

क्या दोषी सज़ा पाएँगे या हमेशा की तरह …..

शान से घुमते नज़र आएँगे ?

https://mobile.twitter.com/ANINewsUP/status/1121274432033452032?utm_campaign=fullarticle&utm_medium=referral&utm_source=inshorts

ज़िन्दगी के रंग -142

जब मालूम हैं

संसार में जो कुछ भी मिला है ,

यहीं, पीछे रह जाएगा.

फिर क्यों इतना अहंकार ?

इतना पाने खोने की हैं दौड़ ?

Love holds everything together…..

It is Love

that holds

everything togethe,

and it is the

everything also.

नीलकंठ

पुरानी राहों पर निगाहें दौड़ने पर

खोए हुए लाल गुलाब की पंखुड़ियाँ

यहाँ वहाँ सूखी बिखरीं दिखीं.

उम्रदराज़ यादों को संजोना

क्या नीलकंठ बना देगा ?

या कलेजा जला देगा ?

नीलकंठ –

समुद्र मंथन से अमृत के साथ कालकूट नामक भयंकर विष भी निकला। उस विष की अग्नि से दसों दिशाएं, देवता, दैत्य, ऋषि, मुनि, मनुष्य, गंधर्व और यक्ष आदी जलने लगे.
तब उस विष को शिवजी के कंठ (गले) में ही रोक कर उसका प्रभाव समाप्त कर दिया। विष के कारण भगवान शिव का कंठ नीला पड़ गया और वे संसार में नीलंकठ के नाम से प्रसिद्ध हुए।

Mother wakes up from 27-YEAR coma: Woman who suffered brain injury protecting her son during a car crash in UAE wakes up when she hears him arguing in her hospital room

जिसे बचाने ख़ुद सोई ,

जागी उसी की आवाज से .

ऐसी होती हैं दिल से दिल की आवाज़

ममता कहो या कहो चमत्कार .

https://www.dailymail.co.uk/news/article-6949697/Mother-wakes-27-YEAR-coma-car-crash-United-Arab-Emirates.html?utm_campaign=fullarticle&utm_medium=referral&utm_source=inshorts

How you are with others !

The rule that

covers everything

is: how you are

with others,

expect that back.

ज़िन्दगी के रंग -141

कुछ लोगों की

कुछ बातें

मन में गूँजती हैं.

कुछ खट्टी कड़वी ,

कुछ मीठी प्यारी .

ताउम्र इन लोगों को भुलना मुश्किल होता हैं.

अब सोचना यह हैं कि

लोग हमारी कौन सी

प्रतिबिंब…छवि  मन में बसाएँ.

और याद रखें हमेशा .

45 children among 321 killed in Sri Lanka Easter day bombings, says UNICEF

https://www.google.co.in/amp/s/m.hindustantimes.com/world-news/45-children-among-321-killed-in-sri-lanka-easter-day-bombings-says-unicef/story-u7AJgBRLDZzMFUxNNVOavO_amp.html

धमाके

ख़ौफ़ के साये में क्यों हम सब जीते हैं?

त्योहार हो या चुनाव ,

अपनों को भीड़- भाड़ से दूर रहने की सलाह देते हैं.

कब कहाँ धमके गूँज जायें सब डरते हैं.