
जिसे बचाने ख़ुद सोई ,
जागी उसी की आवाज से .
ऐसी होती हैं दिल से दिल की आवाज़
ममता कहो या कहो चमत्कार .

जिसे बचाने ख़ुद सोई ,
जागी उसी की आवाज से .
ऐसी होती हैं दिल से दिल की आवाज़
ममता कहो या कहो चमत्कार .
कुछ लोगों की
कुछ बातें
मन में गूँजती हैं.
कुछ खट्टी कड़वी ,
कुछ मीठी प्यारी .
ताउम्र इन लोगों को भुलना मुश्किल होता हैं.
अब सोचना यह हैं कि
लोग हमारी कौन सी
प्रतिबिंब…छवि मन में बसाएँ.
और याद रखें हमेशा .

You must be logged in to post a comment.