जिंदगी के रंग -138

“Every secret of a writer’s soul, every experience of her/his life, every quality of his mind, is written large in her/his works.” -Virginia Woolf

ना पूछो कहाँ से आता हैं ख़्याल यह सब लिखने का.

जब भी लिखने बैठते हैं-

लगता हैं नया क्या देंगे हम?

पहले से ही लेखक और विद्वानों ने कितना कुछ…

शायद सब कुछ,

सुंदर मोतियों सा रच रखा है….

ढाल रखा है ….माला में पिरो रखा है.

तब ऊपर वाले की मेहर याद कर,

अपनी भावनाओं को पन्नों पर बस हम उतार देते हैं।

वही हैं हमारी कृति, रचना हमारी कविता……..

Leave a comment