सीप और मोती.

रेत के कण के चुभन से बचने के लिए

सीप के अंदर का कीट अपने ऊपर

एक कठोर चमकीली परत चढ़ा मोती बना लेता है.

वैसे हीं अपने को तकलीफ़ों से

बचाने के लिए

सहनशीलता की तह चढ़ा

मोती सा बन गए हम .

4 thoughts on “सीप और मोती.

  1. बहुत खूबसूरत पंक्तियाँ।👌👌

    हमें दर्द देकर वे बिखर गए
    और हम
    हर दर्द को सहकर निखर गए।

    Liked by 1 person

Leave a comment