यह एक अत्यंत दुर्लभ त्वचा की पीङादायक वीमारी है। एपिडर्मोडिसप्लासिया वर्चुसिफ़ॉर्मिस (ईवी), जिसे ट्रिमैन सिंड्रोम के रूप में भी जाना जाता है, एक अत्यंत दुर्लभ ऑटोसोमल रिसेसिव वंशानुगत त्वचा विकार है। इसमें त्वचा कैंसर की का भी खतरा जुड़ा रहता है।
यह अनियंत्रित संक्रमण मैकुलर और पापुल्स के विकास का परिणाम होता है । यह विशेषकर हाथ और पैरों में ज्यादा देखा जाता है। इससे त्वचा पर वार्ट जैसे पपल्स के फटने, कई घावों के होते रहे से विचित्र टेढ़े-मेढ़े, लाल-भूरे रंग के व बहुरंगी घाव, पपल्स, त्वचीय ट्यूमर होते रहने से शरीर अौर त्वचा का आकार पेङ के मोते छाल की तरह दिखने लगहा है। जिस वजह से इसे यह नाम दिया गया है।

