वृद्ध अंगारक या बुढवा मंगल

यह होली के बाद के पहले मंगलवार को मनाया जाता. इस दिन सभी बड़े बुज़ुर्गों को सम्मान देते हुए , उनके चरणों में अबीर लगा नमन कर आशीर्वाद लिया जाता है . इस दिन बहुत से आयोजन जैसे – महामूर्ख सम्मेलन , संगीत व नृत्य आदि होते हैं. यह सप्ताह होली सप्ताह की ख़ुमारी से भरा होता है .

2 thoughts on “वृद्ध अंगारक या बुढवा मंगल

    1. होली के रंग में युवा तो बड़ी मस्ती करते हैं. बुज़ुर्गों को सम्मान देने और त्योहार में शामिल करने के लिए इन प्रथाओं का बड़ा महत्व है .

      Liked by 1 person

Leave a reply to Rekha Sahay Cancel reply