
यह कुछ बात हुई !
कहीं नासमझ तोड़ फोड़ मचा रहें हैं.
और कहीं कुछ होनहार जोड़ कर नया बना रहें हैं.
अपना, लोगों का और देश का मान बढ़ा रहें हैं.
news courtesy- Inshorts
SANT CUGAT, Spain (Reuters) – David Aguilar has built himself a robotic prosthetic arm using Lego pieces after being born without a right forearm due to a rare genetic condition.

यह कुछ बात हुई !
कहीं नासमझ तोड़ फोड़ मचा रहें हैं.
और कहीं कुछ होनहार जोड़ कर नया बना रहें हैं.
अपना, लोगों का और देश का मान बढ़ा रहें हैं.
news courtesy- Inshorts

दर्द से बचने की कोशिश से दर्द बढ़ता हैं……
सीख लो ,जो यह दर्द सिखा रहा है।
शायद दर्द कम होने लगेगा …….
दुनिया की सभी मशीनों में
सिर्फ दर्द से टूटा दिल हीं,
ज्यादा अच्छा काम करता है, संजिदा हो कर।

image – google.
यह भी क्या बात हुई? – व्यंग Satire

यह भी क्या बात हुई ?
अपने घर की ईंट भी कोई छू दे
तब ईंट से ईंट बजा देंगे .
विश्व धरोहर की बात हो,
तब अति उत्साह बता देंगे .
news courtesy – inshorts
ज़िंदगी हमने ना जाने किस-किस मजाक में गुजार दिए और
जब हम संजीदा हुए तो पता चला जिंदगी मजाक कर रही है।

Image courtesy – Deep.
You never know
how strong you are
until being strong is
your only choice.

Bob Marley