प्यार #Love

Topic by –

Does love pop-up as a surprise… or is it something that develops slowly over a period of time?

प्यार परिभाषा, समय, सम्बंधों और बंधनों

से परे मृदुमधुर एहसास है.

मत जानना चाहो प्यार क्या है

आकर्षण , आध्यात्म, भौतिक ,

शारीरिक, सौंदर्य , शक्ल , वासना,

सांसारिक या पवित्र ईश्वरीय देन …….

बिना महसूस किए

क्या कभी जान सकेंगे ?

कब और कौन सी शक्ति

खींचती थी अपनी ओर

राधा को कृष्ण,

लैला को मजनू,

ब्युटी को बीस्ट ,

मीरा को कान्हा और

माँ को बच्चे की ओर?

यह जीवन की वह सरल

विशुद्ध जल धारा है.

जो कहीं भी, कभी भी बह निकलती है,

और राहें ढूँढ हीं लेतीं है.

यह वह सनातन , शाश्वत सत्य है जो

इन ढाई अक्षरों में छुपी है

प्रेम , इश्क़ , प्यार !!!!

24 thoughts on “प्यार #Love

Leave a reply to Rekha Sahay Cancel reply