ज़िंदगी के रंग – 78

पल पल …. में है ख़ुशियाँ,

हर पल में है प्यार .

छूट गईं तो बन जाती है यादें .

और अगर जी ली तो बन जाती है ज़िंदगी………

 

Picture Courtsey: Zatoichi.

4 thoughts on “ज़िंदगी के रंग – 78

  1. Very nice picture here!
    वाह ! पल पल में खुशियाँ और प्यार और यही बेहतरीन ज़िन्दगी गढ़ते हैं |
    वैसे मेरा मानना है की जो पल छूट गया वो तो ‘अफ़सोस’ का हिस्सा ही हो सकता है , ‘यादों’ में शामिल नहीं हो सकता !

    जो की ही नहीं वो बातें कैसे
    जो छूट गई वो यादें कैसे
    जिन पल को हम पल पल जीते
    कुछ खट्टे कुछ होते मीठे
    कुछ में होती भरी है ऊर्जा
    कुछ में होती सिर्फ सादगी
    इन यादों की गठरी ही
    बन जाती अपनी ज़िन्दगी !

    Liked by 1 person

    1. आभार !
      यह picture किसी परिचित ने मुझे भेजा था . मुझे भी बहुत पसंद आई और मैंने काफ़ी पोस्ट में share किया है . अमलताश के ये फूल बड़े सुंदर लगते है.
      बहुत ख़ूबसूरत कविता लिखी है आपने .

      Liked by 1 person

Leave a comment