Woman is a ray of God,
She is not that earthly beloved.
She is creative,
not created.
~Rumi ❤ ❤
Woman is a ray of God,
She is not that earthly beloved.
She is creative,
not created.
~Rumi ❤ ❤
You learn
by reading
but understand
by Love.
~Shams Tabriz


अद्भुत रचनाकार
की तुलिका के जादू से रंगे
इस कायनात …. जहाँ……दुनिया में
मदिर मादक महक …सौंदर्य ….
ख़ूबसूरत रंग भरे है ,
हम सब देखते हैं.
पर उसके रचनाकार को नहीं खोजते
और ना उसके संदेश को पढ़ते है .

एक ज़माना था
जब किताब लेना देना
और लौटाना तो बहाना था .
ख़ुशबू में डूबे ख़तों
का यह राह पुराना था .
पर उन पैग़ामों का क्या ……
खोजने वाले पन्ने पलटे रहे
बातें अनकहे लबों और
झुकी नज़रों में छुपी रह गई .

You must be logged in to post a comment.