God’s Will

I realised one important lesson in my life very late —

As much as you want

to plan your life,

it has a way of surprising you

with unexpected things that

Will make you happier than

you originally planned.

That’s known as –

God’s Will.

17 thoughts on “God’s Will

  1. नियति और प्रारब्ध से जुड़ा जीवन का शाश्वत सत्य यही है रेखा जी कि ‘Man proposes, God disposes’ । संभवतः इसीलिए स्वर्गीय हरिवंश राय बच्चन कहा करते थे – ‘मन का हो तो अच्छा, मन का न हो तो और भी अच्छा’ । उनकी इस बात को अमिताभ बच्चन आज तक स्मरण करते हैं । मैं आपके इन विचारों से पूर्णतः सहमत हूँ क्योंकि इनकी सत्यता का मुझे प्रत्यक्ष अनुभव है । जीवन दुखद सरप्राइज़ देता है तो सुखद सरप्राइज़ भी देता है । आप ही की तरह अत्यंत विलंब से इस तथ्य को जान लेने के उपरांत मैंने अपना जीवन-दर्शन यही निर्धारित कर लिया है – ‘Accept the life as it unfolds’ ।

    Liked by 1 person

    1. आपने मेरे मन की बातें लिख दी है जितेंद्र जी . अब मैं जीवन के कष्टों…. दुःखों ….. परेशानियों को ज़िंदगी के रंग मानने लगी हूँ . जो ऊपर वाला तय करता है .

      Liked by 1 person

Leave a reply to Rekha Sahay Cancel reply