Wings

 

This love path has no expectations

You are uneasy riding the body ?

Dismount

Travel lighter

Wings will be given

Rumi

रिश्तों में गहराई

इन रिश्तों का क्या करें , जिस में गहराई पता हीं ना चले  ?

यह  पता ही ना चले – यह प्यार है या जरुरत…

????

 जिंदगी के रंग  19  – रौशन चाँद 


आसमान में झिलमिलाते  सितारे  , 

जगमगाता रौशन चाँद ….

खो गए  

अमावस के अँधेरे में.

और धीरे से  कहा –

जिंदगी के रंगो को  देखो  ….

टूटना और जुटना सीखो.

हम भी तो आधे -अधूरे -पूरे होते रहते है.

यह चक्र तो चलता ही  रहता है.