

Great initiative by Accio health – event on spreading mental health awareness.
What is psychosomatic problems ? Watch the video.
आज़ के भाग दौड़ के युग में छोटी -छोटी मानसिक समस्याएँ बढ़ती जा रहीं हैं. जो आगे चल कर गम्भीर रुप लेने लगती हैं, क्योंकि अक्सर हम इन समस्याओं पर उचित ध्यान नहीँ देते हैं. हमारे समाज में मानसिक समस्याओं को नकारात्मक रुप में देखा जाता हैं. इसलिये भी लोग इन समस्याओं को बताने और सहायता लेने में झिझकते हैं.
Watch the video – Conversation around mental health
जब कि, मानसिक स्वस्थ पर भी शारीरिक स्वस्थ की तरह ध्यान देना ज़रूरी हैं. बहुत सी स्वस्थ सम्बन्धित समस्याएँ साइकोसोमैटिक होतीं हैं. अर्थात मानसिक समस्याएँ गम्भीर शारीरिक बीमारियों का रुप लेने लगती हैं.
एकसीओ हेल्थ ने मनसिक स्वस्थ सम्बन्धित जागरूकता फैलने के लिये ने एक सफल ऑनलाइन, लाईव कार्यक्रम आयोजित किया. जिसका लाईव शो फेस बुक पर भी आया.
इसमें अपने विचार स्मिता, समेँथा और डा रेखा ने प्रस्तुत किये हैं और अनु के अपनी खूबसुरत कविता सुनाई . इसे आप इस लिंक पर देख सकते हैं –
Watch the video- Conversations around mental health
You must be logged in to post a comment.