स्ट्रॉबेरी केक (strawberry cake with rose icing recipe)

 

DSC_0255
केक

सामान
मैदा कप
चीनी कप
अंङा
मक्खन – ½ कप
वेनिला एसेंस बुंद
बेकिंग पाउङर/ चम्मच

बनाने का तरीका

. मैदा अौर बेकिंग पाउङर बार चलनी से चालें। 

. अंङे की सफेदी अौर जर्दी अलगअलग करें। सफेदी कङा झाग होने तक फेटें।
. जर्दी को अलग से इतना फेटें जिससे वह क्रिमी अौर हलका हो जाये। इसमें थोङाथोङा कर चीनी ङालें अौर फेंटते जायें।
. अब इसमें एक बार थोङा मैदा ङालें अौर फेटें फिर थोङा अंङे की सफेदी ङालें फेटें। यह क्रम मैदा अौर अंङे की सफेदी खत्म होने दोहराते जायें।
. बुंद वेनिला एसेंस ङाल कार फेटें।
. केक टिन में मक्खन लगा कर आधा केक घोल ङालें। १८०/180 ङिग्री पर १०१२ मि बेक करें। इसी तरह एक केक अौर बना लें। केक को ठंडा होने दें।

बीच का फिलिंग

सामान
ताजी स्ट्रॉबेरी / ताजे फल१० पतलापतला कटा
स्ट्रॉबेरी सिरप चम्मच
क्रीमलगभग ½ कप
चीनी चम्मच या स्वाद अनुसार
तरीका

स्ट्रॉबेरी सिरप , चीनी अौर क्रीम मिलायें। दोनों केक पर आधाआधा ङालें। एक केक के ऊपर कटी

ताजी स्ट्रॉबेरी / फल बिछायें। ऊपर दूसरा केक रखें।

आइसिंग

सामान

मक्खन सादा कप ( बिना नमक का )
आइसिंग शुगर कप
स्ट्रॉबेरी सिरप चम्मच
वेनिला एसेंस बुंद
क्रीम चम्मच या जरुरत के अनुसार। 

सजावट के लिये स्प्रिंकल्स्

तरीका
मक्खन मुलायम होने पर थोङा फेटें। अब इसमें एक बार थोङा आइसिंग शुगर ङालें अौर फेटें फिर चम्मच
स्ट्रॉबेरी सिरप ङालें अौर फेटें। यह क्रम आइसिंग शुगर अौर स्ट्रॉबेरी सिरप खत्म होने दोहराते जायें।अंत में क्रीम वेनिला एसेंस ङालें अौर फेटें
केक के चारो चाकू या चम्मच से आइसिंग करें अौर स्प्रिंकल्स् लगायें
आइसिंग सीरिंज में क्लोज स्टार नोजल लगा लें। आइसिंग को आइसिंग सीरिंज में भरें

केक के ऊपर गुलाब बनाने का तरीका

अब केक के ऊपर किनारे से गुलाब बनाने की शुरुआत करें। फूल एक बिंदू से शुरू करें अौर बाहर की अौर गोलगोल बनाते जायें। इस तरह किनारेकिनारे गुलाब बनाते जायें। फिर दूसरे लाइन के गुलाब बनायें। अंत में बीच में गुलाब बनायें।

 

टिप
हैंङ मिक्सर इस्तेमाल करने से केक घोल अच्छा मिक्स होता है।
थोङाथोङा करके ङालने से बीच में हवा रह जाता है। जिससे केक ज्यादा फुलता है।
आइसिंग में जरुरत के अनुसार क्रीम ङालें। जिससे गुलाब सही आकार में रह सके।

 

 

cake recipe and image courtesy – Chandni Sahay.

7 thoughts on “स्ट्रॉबेरी केक (strawberry cake with rose icing recipe)

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s