बसंत उत्सव रंग और राग का,
फागुन वक्त है फाग का ।
तन रंगो किसी भी रंग।
मन रंग लो केसरिया, राधा-कान्हा संग
और भर लो रूह में रंग-सुगंध।
थोड़ा रंग-अबीर आपके गालों पर और ढेर सा आपकी ज़िंदगी में। ज़िंदगी रंगों और ख़ुशियों से गुलज़ार रहे! होली की हार्दिक शुभकामनाएँ।
