हर इंसान की जेनेटिक बनावट अलग होती है. जिसे जीन मैपिंग कहते हैँ। वजह से लोग अलग अलग दिखते हैं. अलग बीमारियों के शिकार होते हैं.किसी को दिल की बीमारी होती है तो किसी को डायबिटीज़ की. कई लोगों ने इसकी मदद से ख़ुद के बारे में विभिन्न जानकारियां हासिल की है.
आजकल जीन मैपिँग का इस्तेमाल लंदन, बर्लिन , न्यूयार्क , सिंगापुर , हांगकांग जैसे देशों में खूबसूरत बनाने के लिये किया जा रहा हैं.
कुछ कम्पनियाँ जीन मैपिंग और डीएनए टेस्ट का काम करती है. इससे प्राप्त नतीजों के आधार पर ट्रीटमेंट प्रदान किया जाता हैं.
images from internet.

You must be logged in to post a comment.