#BlogforKerala: God’s own country, देव तुम्हारी भूमि

Top Post on IndiBlogger

क्यों यह विध्वंस हुआ देव तुम्हारी भूमि पर ?

हाँ , हम रचनाकर्ता, पालन कर्ता और संहारकर्ता हैं,

पर हम तुम्हें यह आशीर्वाद भी देते हैं-

सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे संतु निरामया !!

यह तांडव … विध्वंस…..तुम्हारी भूलों,

अतिक्रमन और प्रकृति को

बंधन में बाँधने की कोशिश

का यह परिणाम है .

इसलिए उठो प्रायश्चित करो ,

आरोप-प्रत्यारोप छोड़ो .

अपनी भूल सुधारो

जो भी सामर्थ्य हो तुम्हारी ,

धन , मन , तन से आगे बढ़ो

ना हो सके कुछ तो

प्रार्थनाओं और कामनाओं से

सहारा बनो .

मानव हो मानवता दिखलाओ .

बिना भेद भाव , राग द्वेष के …..,

Image courtesy: Chandni Sahay.

Meaning

अतिक्रमण – Encroachment

Thanks IndiBlog for the honour and invitation to write a blog on this topic —

Help Rehabilitate Kerala

#BlogForKerala

Kerala Says Sudden Release of Water from Mullaperiyar Dam by Tamil Nadu Chief Cause of Floods

Kerala: God’s own country, ईश का देश !

शिव ने कहा –

मैंने तो बस अपने देश

को धो कर वैसा हीं बनाना चाहा

जैसा तुम्हें दिया था .

क्यों तुम ने इसे अपने मन का बना लिया ?

शोर मचा रहे हो ..,.

श्रावण मेरा धरती पर आने

जल वर्षा करवाने का मौसम है .

क्यों रोते हो ?

तुम्हारे अतिक्रमण को देख

मैं तो नृत्य ….तांडव ….कर रहा हूँ

और ख़ुद हीं आँसू बहा रहा हूँ .

सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे संतु निरामया

(ब्लॉगर पवन के सौजन्य से सभी के लिये शुभकामनाएँ)

Meaning

अतिक्रमण – Encroachment