जिंदगी के रंग -67

साँसे चले …समय गुजरता रहे बस …..

क्या यही है ज़िंदगी?

ना मक़सद …. ना ख़्वाब ……

हसीन तोहफ़ा है यह ज़िंदगी.

थोड़ी तमन्ना, अभिलाषा, लालसा

 लक्ष्य…. मकसद मिला कर 

गुनगुनाइये…..

राहें खुलती जायेंगीं।

 

पहचान

ख़ामोशी से बनाते रहो,

पहचान अपनी .

हवायें ख़ुद तुम्हारा

नाम गुनगुनाएँगीं .

Unknown

Scientists turn X-ray laser into world’s fastest water heather

ज़िंदगी के रंग -66

कई बार कुछ अंत,

ज़िंदगी की नई शुरुआत होती हैं.

मुमकिन है परिवर्तन दर्द भरा हो .

गर्भस्थ शिशु नहीं जानता ,

आगे क्या है ?

कष्टपूर्ण जन्म के बाद

सामने ज़िंदगी इंतज़ार करती मिलती है !!!

नुक़्स

उम्र जाया कर दी लोगों ने औरों के

वजूद में नुक़्स निकालते- निकालते.

इतना ख़ुद को तराशा होता

तो फ़रिश्ते बन जाते .

— गुलज़ार

Friend

You’ll find

a Friend there

who will always

nourish your Soul.

❤ ❤ Rumi

“ना “

दिली आभार उनका जिन्होंने जरुरत के समय

मदद के लिये हाथ बढ़ाया ।

पर उनका भी शुक्रिया

जिन्हों ने “ना” कहा।

हर “ना” ने खङा होना सिखाया।

कितनों का सच्चा रूप दिखाया ।

जरुरतमंद के लिये हाथ बढ़ाने का मोल समझ आया।

अौर

दिल ने कहा- “ना”  वालों की

ज़िम्मेदारियोँ  से तुम आज़ाद हो।

उनके लिये  चिंतन करने के 

दायित्व से मुक्त हो !!! 

Kerala porter cracks KPSC by using railway statins ‘ free Wifi to study

Taj Mahal minarets damaged in storm

शून्य

अच्छे लोगों का स्वभाव गिनती के

शून्य की तरह होता है….

लोगों की नजर में भले ही

उसका मूल्य कुछ भी नहीं होता…….

लेकिन वो जिनके साथ होते है

उनकी कीमत बढ़ा देते हैं…!!

Unknown