दीवारों की ज़ुबान

दीवारों ने कहा – तुम सबों के राज दर राज खुल चुके होते.

अगर कान के साथ-साथ ज़ुबान भी होती हमारी.

 

रंग, Happy Holi

एक रंग रिश्तों पर

ऐसा लगाएँ…..

भीगे हर शब्द, पर अर्थ

बहने न पाए……

इंद्रधनुषी रंगों के साथ आप सबों को होली की शुभकामनाएं !!!!!

Happy Holi !!!!!!