इन दुनियावी रंगों , इत्रों, खुशबू, सुगंध से परे
कोई अौर भी राग-रंग, महक है ,
जो दिल और आत्मा को रंगती हैं
जीवन यात्रा में।
यह खुशबू हमें ले कर चलती रहती है,
प्यार भरे जीवन के अनन्त पथ पर।
इन दुनियावी रंगों , इत्रों, खुशबू, सुगंध से परे
कोई अौर भी राग-रंग, महक है ,
जो दिल और आत्मा को रंगती हैं
जीवन यात्रा में।
यह खुशबू हमें ले कर चलती रहती है,
प्यार भरे जीवन के अनन्त पथ पर।
बातो में खुशबू
कभी कभी ही महसूस होती है
जैसे कच्चे गुलाबे इत्र की महक हो फैली हर ओर .
यह हवा के झोंके से बिखरती नहीँ
कहीँ गहरे दिल में
खजाने बन जमा हो जाती हैँ .
यादों के गुलाब बन कर .