ज़िंदगी के रंग -110

जिंदगी रोज़ नया कुछ सिखाती है, बशर्ते हम सीखना चाहें।

Rate this:

सुबह की शीतल बयार

कानों में कुछ कह रही थी …,..

उन पर भरोसा मत करो

जो दिलों को तकलीफ़ देते हों,

अपने वो हैं जो

पल भर का भी सुकून दे ,

हौसला , तस्सली दे .