ज़िंदगी में लोंग आते हैं सबक़ बन कर।
फ़र्क़ यह है कि किस का असर कैसा है?
वे तराश कर जातें या तोड़ कर ?
पर तय है एक बात ,
चोट करने वाले भी टूटा करते हैं।
हथौडिया छेनियाँ भी टूटा करतीं है।
Image – Aneesh

Image – Aneesh
जीवन में किसी ने जब कभी
धोखा दिया,
समझदार बना दिया,
धक्का दिया ,
तैराक बना दिया।
समय–जमाने की ठोकरें
जीवन तराश देती है
किसी मूर्तिकार की तरह ।
You must be logged in to post a comment.