जिंदगी के रंग -117

मेरे ख्याल में दिल की सच्ची अभिव्यक्ति ही सही लेखन है। यह कविता किसी ब्लॉगर द्वारा की गई सराहना का परिणाम है- Aapki kavitayein bahot hi achi lagti hai hamein!!

The secret of good writing is telling the truth. – Gordon Lish

Rate this:

कुछ जिंदगी की हकीकत, कुछ सपने,

थोङी कल्पनाअों के ताने-बाने

जब शब्दों में ढल कर

अंगुलियों से टपकते हैं पन्ने पर।

तब बनती हैं कविता।

जो अंधेरा हो ना हो फिर चांद अौर बिखरी चाँदनीं दिखाती हैं।

जो लिखे शब्दों से दिल में सच्चा एहसास जगाती हैं।

ऐसे जन्म लेती हैं कविताएँ -कहानियाँ।

 

ज़िंदगी के रंग -114

दर्द ने बताया

समंदर बाहर हो या

दिल अौ आँखों के अंदर .

दोंनो खारे होते हैं.

छोटी सी जिंदगी

सुना था जिंदगी के सफ़र में,

ऐसे कई मोङ आते हैं

जहाँ  कोई ना कोई छूट जाता हैं .

यह भी सुना-

छोटी सी है जिंदगानी

उम्र दो-चार रोज़ की मेहमान है .

मौसम रोज बदलते हैं…….

पर ऐसे बिना बोले

कोई  अपना जाता है क्या ?

ज़िंदगी के रंग -113

जब तक फूलों सी

ख़ुशबू औ नज़ाकत थी .

बेदर्दी से पेश आते रहे लोग .

अपने को काँटे सा कठोर दिखाने के बाद

हम तो नहीं बदले पर

लोग बदल गए….

कुछ सुधर से गए हैं…..

ज़िंदगी के रंग – 86

अगर आपने झुकना ना सीखा हैं,

तब खटकोगे कुछ लोगों की नज़रों में.

क्योंकि कुछ लोग

सभी को झुकाना पसंद करते हैं,

झुकना नहीं ,

सही ग़लत की परवाह के बग़ैर .

 

ज़िंदगी के रंग – 85

रिश्ते ईमानदारी से

निभाए जाय तो नियामत हैं ,

वरना बोझ बन जाते हैं.

क्योंकि कोई भी रिश्ता

एक तरफ़ा नहीं निभता हैं.

वैसे ही जैसे ताली

एक हाथ से नहीं बजती .

 

ज़िंदगी के रंग – 84

आज किसी ने कहा –ज़िंदगी तब बेहतर होती हैं,

जब हम ख़ुश होते हैं.

लेकिन तब बेहतरीन हो जाती हैं,

जब हमारी वजह से सब ख़ुश हो जाते हैं.

पर सच तो यह हैं कि एक साथ

सभी को ख़ुश नहीं किया जा सकता .

ज़िंदगी के रंग -83

आने वाले कल का

इंतज़ार करते हुए ,

हम भूल जाते हैं

कि आज वही कल है

जिसका इंतज़ार बेसब्री

से हम कल कर रहे थे .

 

ज़िंदगी के रंग – 82

हर सच्चा विचार ……

पॉज़िटिव विचार …….

वह मौन प्रार्थना है

जो जीवन और जीवन का अर्थ बदल देती है .

ज़िंदगी के रंग -81

बड़प्पन है अगर

किसी को छोटा ना

महसूस कराएँ,

ऊँचाइयों पर पहुँच कर भी .

ज़िंदगी के उतार चढ़ाव

में कभी ना कभी

सभी की ज़रूरत पड़ती है.