दिवाली की काली अमावस रात, काजल बनाना शुभ माना जाता है। मान्यता है, इस काजल को लगाने से बुरी नजर और घर के विध्न-बाधाएँ दूर होती हैं।

दिवाली की काली अमावस रात, काजल बनाना शुभ माना जाता है। मान्यता है, इस काजल को लगाने से बुरी नजर और घर के विध्न-बाधाएँ दूर होती हैं।

बड़ी बड़ी बोलती सी
काले काजल अंजे ….
चपल चंचल ख़ंजन नयन
देख कर बस छोटी सी
कामना … ख़्वाहिश …जागी,
नयन तेरे हो या हमारे ,
आँसूअों से नम ना हो कभी .

You must be logged in to post a comment.