चेहरे पे कई चेहरे

चेहरे पर कई चेहरे !!

लोगों ने चेहरों पे न जाने कितने नक़ाबात लगा रखें हैं,

हर मुस्कुराहट के पीछे कुछ हिसाबात छुपा रखे हैं।

खुली आँखों से तो सब हसीन नक़्शे लगे हैं।

कैसे असली इंसान और रूह पहचानें?

कितनों ने एक चेहरे पर कई चेहरे लगा रखें है।

Leave a comment