चिड़ियों कें घोंसलों पर रोक

अजीब सी रोक

पंछियों के चहचहाने से गुलजार था सारा माहौल तभी आवाज आई – अपने घरों से तो तुमने हमें निकाल दिया है। अब बेदखल कर रहे हो पेङों से। हम जाएं तो जाएं कहां ? तुम तो बंधे हो बंधन में -देश, सीमा, धर्म, रंग….. हमें तो आजाद रहने दो। अभी पिछले वर्ष तुमने पक्षी या वर्ड्स वर्ष मनाया। अब हमें निकाल रहे हो हमारे घरों से? भूल गये क्या प्रकृति के संतुलन में भी हम महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

In UK Why are nets appearing over trees and hedges?

I matter

The reality is,

I matter ……

you matter…..

we matter…..

If we are with

genuine people.

वृद्ध अंगारक या बुढवा मंगल

यह होली के बाद के पहले मंगलवार को मनाया जाता. इस दिन सभी बड़े बुज़ुर्गों को सम्मान देते हुए , उनके चरणों में अबीर लगा नमन कर आशीर्वाद लिया जाता है . इस दिन बहुत से आयोजन जैसे – महामूर्ख सम्मेलन , संगीत व नृत्य आदि होते हैं. यह सप्ताह होली सप्ताह की ख़ुमारी से भरा होता है .

थोङी सहानुभूती अौर प्यार


अपने टूटे शरीर और दिलो- दिमाग के साथ

जबरदस्ती ना करो

वह वही कहता है जो उसे चाहिए –

थोङा समय,

थोङा आराम,

थोङी सहानुभूती अौर प्यार बस …….

Happiness

Happiness will never

come to those ,

who fail to appreciate

what they already have.

Buddha 🌈