गुलाबों सा दिन हो आपका, Happy Rose Day !!!

फूलों की होती है अपनी भाषा,

रूह तक उतर जाती है

खुशबू और चटक रंग .

होँठ तितली के छूते

झङते हुआ ख़ामोश गुलाब

की खुशबू कभी फीकी नहीं होती .

अब नई बन गई हैं पहचान इनकी –

पीला खुशी, सफेद शुद्धता,

प्यार को दिखाता है लाल.

महक से रूह तक जाता

पंखुड़ी बिखराता हुआ.

सभी के जीवन में हो

रंग और ख़ुशबू हमेशा गुलाबों सा ……

27 thoughts on “गुलाबों सा दिन हो आपका, Happy Rose Day !!!

      1. अोह, यह हिंदी में भी यह शब्द है।
        दरअसल हिंदी -मराठी दोनो संस्कृत से निकले हैं, इसलिये काफी शब्द एक हैं। 🙂

        Like

Leave a comment