ज़िंदगी से हिसाब करना है
आहिस्ता- आहिस्ता…..
पहले दर्द में जीने का सबक़ तो सीख लें.
काली रात के बाद
सुबह के तारे का इंतज़ार है.
इंतज़ार है सुबह के तारे का ……
और उगते सूरज के साथ उसके खो जाने का ……
When Sun rises, the sky brightens and Venus fades away in the daytime sky. This is Venus the Morning Star.
.

जो फूलों पर चलते हैं
वे मंजिल भूल जाते हैं।
जो कांटों पर चलते हैं
वे मंजिल पा ही जाते हैं।
LikeLiked by 1 person
बहुत आभार , अगर सिर्फ़ काँटे हीं काटें हो तो चलना हीं मुश्किल हो जाता है .
LikeLike
सिफ॔ कांटे तो हो ही नही सकते। कांटों के बाद फूल की सेज होना लाजिमी है।
LikeLiked by 1 person
शुक्रिया , इतने positive जवाब के लिए . अभी मुझे इनकी बड़ी ज़रूरत है .
LikeLike