उदाहरण

रोज़ हम लोगों को

उदाहरण देते है .

कभी समझा है यह

कि उदाहरण देना तो सरल है .

उदाहरण बने तो ख़ास बात है !!!!!

9 thoughts on “उदाहरण

  1. मैं न तो उदाहरण देता हूँ और न ही उपदेश रेखा जी लेकिन आपकी इस बात से सहमत हूँ मैं । मैंने इस विषय पर एक लेख भी लिखा है – ‘EVERY MAN IS A CONSULTANT’। हमारे यहाँ तो पुरानी कहावत है – ‘पर उपदेश कुशल बहुतेरे’ । आपने जो कहा है, वह भी और इस हिन्दी कहावत का अभिप्राय भी अंग्रेज़ी भाषा की इस छोटी-सी कहावत में अंतर्निहित है – ‘EASIER SAID THAN DONE’। प्रायः वे लोग इसमें अधिक सम्मिलित होते हैं जो किसी के सहायता माँगने आने पर उसे सहायता की जगह मुफ़्त की सलाहों का टोकरा थमा देते हैं क्योंकि वही उन्हें सरल एवं अपने लिए सुविधाजनक लगता है । बाकी तो उदाहरण देने का नैतिक अधिकार उसी को है जिसने स्वयं भी उस उदाहरण को आत्मसात् किया हो । और जैसा कि आपने कहा है – जो स्वयं ही दूसरों के लिए उदाहरण बनाकर दिखा दे, उसे तो किसी अन्य का उदाहरण देने की आवश्यकता ही नहीं है ।

    Liked by 1 person

    1. . आपकी यह अच्छी आदत है . पर कुछ लोगों की यह आदत होती है . माँगो या माँ माँगो उदाहरण देते राहतें है . अपने गिरेबाँ में नहीं झाँकते.

      Liked by 1 person

Leave a comment