अपने आप को

अपने आप को आईने में ढूँढा,

परछाइयों में अक्सों….

चित्रों में खोजा,

लोगों की भीड़ में ,

किसी की आँखों में खोजा,

यादों में, बातों में खोजा,

भूल गई अपने दिल में झाँकना.

14 thoughts on “अपने आप को

  1. बहुत अच्छे ।
    दूसरों की आंखों मे झांकने से बेहतर है
    खुद को दिल के आईने मे देखना
    गर खुद को पहचान सको दिल के आईने मे
    तो औरों की जरूरत क्या है।

    Liked by 1 person