क्या हाल है ?
छोटा सा सवाल है .
पर कई बार हालात,
हाल पूछने से भी
ठीक लगने लगते है .
कोई अपना है
यह अहसास ही अच्छा
लगने लगता है .

क्या हाल है ?
छोटा सा सवाल है .
पर कई बार हालात,
हाल पूछने से भी
ठीक लगने लगते है .
कोई अपना है
यह अहसास ही अच्छा
लगने लगता है .

अपने मिल जांयें यही बहुत है।
अपनों का साथ एक सुखद अहसास है
जैसे गर्म रेगिस्तान में पानी की आस है
रेत की आंधी में नजर कुछ आता नही
फिर भी नजरों को किसी की तलाश है।
LikeLiked by 3 people
वाह !! कविता के जवाब में इतनी सुंदर कविता ! ख़ूबसूरत …
LikeLike
कविता एक भाव है जो दिल से दिल को मिलाता है।
LikeLiked by 2 people
बहुत अच्छी और सच्ची बात है.
LikeLike
मिर्ज़ा ग़ालिब का मशहूर शेर है : ‘उनके देखे से जो आ जाती है मुँह पे रौनक, वो समझते हैं कि बीमार का हाल अच्छा है ।’ आप भी कुछ ऐसा ही कहना चाहती हैं न रेखा जी ?
LikeLiked by 2 people
हाँ, बिलकुल.
LikeLiked by 1 person