शून्य

अच्छे लोगों का स्वभाव गिनती के

शून्य की तरह होता है….

लोगों की नजर में भले ही

उसका मूल्य कुछ भी नहीं होता…….

लेकिन वो जिनके साथ होते है

उनकी कीमत बढ़ा देते हैं…!!

Unknown

13 thoughts on “शून्य

  1. आपकी बात तो ठीक है रेखा जी लेकिन उनकी कद्र उन्हें भी होनी चाहिए जिनके वे साथ होते हैं ।

    Like

    1. लगता है आपने भी जिंदगी के कई रंग देखे हैं। यही है जीवन की सच्चाई।
      कद्र हो ना हो पर जरुरत के समय इन्हें हीं याद किया जाता है।

      Liked by 1 person

Leave a comment