GLOBAL HUNGER INDEX – भूख एक गंभीर समस्या

India slips 3 notches to 100 on Global Hunger Index;

भारत में भूख एक गंभीर समस्या है. 119 देशों के ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत तीन पायदान नीचे खिसककर 100 स्थान पर पहुंच गया है. पिछले साल भारत इस सूचकांक (इंडेक्स) में 97वें पायदान पर था.

इंटरनेशनल फूड पॉलिसी रिसर्च इंस्टीट्यूट (IFPRI) ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि बच्चों में कुपोषण की उच्च दर से देश में भूख का स्तर इतना गंभीर है और सामाजिक क्षेत्र को इसके प्रति मजबूत प्रतिबद्धता दिखाने की जरूरत है.

India has a ‘serious’ hunger problem at hand, with the country slipping three notches to 100 among 119 countries on the Global Hunger Index (GHI), 2017. 
Over three-year duration, the country has seen a slide of 45 positions from 55 in 2014. However, the rankings are not strictly comparable, as the current formula was introduced in 2015. The earlier formula was used to calculate GHI scores from 2006 to 2014.

The primary difference is that the new formula standardises indicator values, and the ‘child underweight’ parameter has been replaced by ‘child stunting’ and ‘child wasting’.

19 thoughts on “GLOBAL HUNGER INDEX – भूख एक गंभीर समस्या

  1. गरीबी इंडिया में ही नही पुरे दुनिया के सब से बड़े समस्या है हमारा देश का फ्यूचर गरीबी में जी रहा है. ये बहुत दुख के बात ह हमारा देश आज सब से आगे आरहा है पर देश के बच्चे वही के वही है?

    Liked by 1 person

    1. सही कहा आपने। कल से यह खबर मुझे परेशान कर रही थी। इसलिये आज शेयर कर दिया। बच्चों की सभी समस्यअों को गंभ्भीरता से लिया जाना चाहिये , चाहे वे किसी देश के हों।

      Liked by 1 person

      1. बहुत अच्छा लगा आप ने अपने बिचार इतने अच्छे से लिखा और पेश किया ये बहुत बड़ा मुद्दा है हमारे राष्ट्र के लिए

        Liked by 1 person

      2. अक्सर ऐसे गंभ्भीर विषयों पर कम हीं लोग चर्चा करना चाहते हैं। जबकि लोगों में जागरुकता होनी चाहिये। हौसला बढ़ाने के लिये आपका आभार।

        Liked by 2 people

  2. कमी नही है अन्न धन की
    बस सुव्यवस्थित कार्य करने की आवश्यकता है आज कल जो खाना अनावश्यक फेंका जाता है यदि उसका निवारण किसी संस्था की स्थापना से हो तो कुछ का पेट भरा जा सकता है
    सरकारी भंडारण की भी यदि सुरक्षात्मक निति हो तो अन्न की बर्बादी रोक कर जरूरतमंद को सहायता दी जा सकती है
    अच्छी लेख है ध्यानाकर्षक करने की प्रयास किया गया है

    Liked by 1 person

    1. आप ने ठीक बात कही है . अव्यवस्था हालात को और बिगाड़ रहीं है .
      बहुत आभार अपने विचार बाँटने के लिये .p

      Liked by 1 person

Leave a reply to Rekha Sahay Cancel reply